जलालगढ़: जलालगढ़ जीविका ऑफिस के समीप खड़ी एक मोटरसाइकिल की चोरी
बिमल कुमार,ग्राम–पुराना थाना न्यू कॉलोनी, वार्ड नं०–07 के मोटर साइकिल की चोरी आज बुधवार सुबह 11:30 बजे, हो गयी उन्होंने कहा कि वे BR11BS-3990 की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को जलालगढ़ ऑफर ब्रिज,जीविका ऑफिस के पास खड़ी किया था। कुछ समय बाद जब मैं वापस आया,तो मेरी मोटरसाइकिल वहाँ नहीं थी जो चोरी हो चुकी थी।