पदमा: बरही डपोक पंचायत के पासवान टोला में विधायक द्वारा 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के पहाड़ी पासवान टोला में सोमवार दोपहर 1:00 बजे 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर इसका उद्घाटन बरही विधायक मनोज यादव के करकमलों द्वारा किया गया। ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से हो रही बिजली समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।