कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिलेवासियों एवं समस्त नागरिकों से अपील की कि 21 दिसंबर 2025 को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो 22 एवं 23 दिसंबर को घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा वंचित न रहे — “दो बूंद ज़िंदगी की।