शिवपुरी नगर: उकावल: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उकावल निवासी उमेश पाल पुत्र पातीराम पाल शुक्रवार को घर से निकला था। मृतक के भाई अरविंद पाल ने बताया कि उमेश शुक्रवार को दोपहर गांव के ही जितेन्द्र रघुवंशी और मुंशी रघुवंशी के साथ किसी काम की कहकर गया था। इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। शुक्रवार रात ग्रामीणों ने उमेश को गांव की पुलिया के पास लहूलुहान और मरणासन्न हालत में पड़ा देखा।