जहां शुक्रवार घंटों नाटकिया ढंग से शादी चलने के बाद पता चला कि एक शातिर गिरोह ने नकली शादी-का जाल बिछाकर अन्य जिले के एक युवक से 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवती और उसके 'फर्जी भाई' को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो इस शादी में फर्जी पंडित , नकली पिता , दुल्हन का भाई और तो और दुल्हन भी नकली होना पाई गई ।