राशमि: राशमी में जोरदार बारिश के साथ विदा होता मानसून
यहां कस्बे में शनिवार देर शाम झमाझम बारिश हुई। दिनभर तेज उमस के बीच काले बादल छाए रहे। शाम साढ़े 6 बजे बाद तेज हवा चलने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से कस्बे के गली मोहल्लों में वेग से पानी बहने लगा। ग्रामीणों ने मानसून की विदाई की बरसात को झमाझम बारिश बताया है।