"नोएडा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आया 4 साल का मासूम, मौके पर मौत
#Noida #BreakingNews #RoadAccident
उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर! कार चालक की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली — कार बैक करते समय 4 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। भीषण हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-31 में हुई। #gbntoday #Noida #BreakingNews #RoadAccident #NoidaNews #SpeedKills #CCTVFootage #UPPolice #Sector31 #TragicAccident #NoidaCrime #UttarPradesh