बहराइच: चिलवरिया में लाही पिराई कर रहे युवक को सांप ने डंसा, युवक ने डिब्बे में सांप बंद कर अस्पताल पहुंचाया
चिलवरिया बाजार निवासी प्रकाश को काम करते समय सांप ने डस लिया। घबराकर उसने सांप को डिब्बे में बंद किया और अस्पताल पहुंच गया। डिब्बे में बंद सांप को देखने के लिए अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। प्रकाश आटा चक्की का काम करता है। वह काम में व्यस्त था कि अचानक उसका पैर एक सांप पर पड़ गया। और साप ने डस लिया। वही चिकित्सक ने बताया कि एंटीडोज लगा दिया गया है