कोंच में SDM ज्योति सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे CVO के साथ निर्माणाधीन नंदीशाला का निरीक्षण कर जांच, वही निर्माण समय से पूर्ण न होने के कार्य की शिथिलिता को देख EO को एक सप्ताह में नंदीशाला का कार्य पूर्ण कराने का पत्र जारी किया है, और कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, घुसिया गौशाला में में सर्दी से बचाव के मानक नहीं पाए जाने पर सचिव प्रधान को नोटिस जारी किया है।