मनासा: खनिज विभाग ने राजपुरा खानखेड़ी में अवैध रेत उत्खनन पर की कार्रवाई, नाव और फाइटर जब्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्रीमति किरण आंजना,जिला खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर,तहसीलदार मुकेश निगम,राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी एवं खनि सर्वेयर सुनिल जाधव के दल ने संयुक्त रूप से ग्राम खानखेडी एवं राजपुरा क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए कुण्डला एवं खानखेडी में 1फाईटर मशीन राजपुरा में 2 फाइटर मशीन और 2 छोटी नाव जप्त की।