तलवाड़ा झील पुलिस ने मारपीट कर लूट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक वांछित आरोपित को गिरफतार किया है। आरोपित छोटुराम उर्फ मोटुराम(33) पुत्र तोताराम मेघवाल निवासी वार्ड न0 07 रामपुरा उर्फ रामसरा को गिरफ्तार किया गया है। 2 जनवरी को छोटुराम पुत्र रायसिह भडिया निवासी रामपुरा उर्फ रामसरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।