मनासा: नगर परिषद मनासा ने चलाया स्वच्छ दीपावली स्वस्थ दीपावली अभियान, दुकानदारों को गुलाब देकर दी समझाइश
Manasa, Neemuch | Oct 12, 2025 जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ,नगर परिषद मनासा अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी ,मुख्य नगर परिषद अधिकारी रवीश कादरी के निर्देशन में रविवार को मनासा में शहर में स्वच्छ दीपावली स्वस्थ दीपावली अभियान चलाया गया।अभियान का शुभारंभ कारगिल चौराहे पर किया गया जिसके बाद स्वच्छता टीम ने नगर भ्रमण कर दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर कचरा ना करने की समझाइए दी।