चांडिल: सुकसारी, रसुनिया होते हुए जामडीह का अधूरा सड़क निर्माण कार्य अब तक नहीं हुआ पूर्ण
चांडिल प्रखंड के एनएच 32 से सुकसारी,रसनुनिया होते हुए जामडीह तक सड़क निर्माण में विलंब होने पर विस्थापित अधिकार मंच के संयोजक राकेश रंजन महतो ने मामला उठाया।राकेश रंजन महतो ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि यह सड़क 2022 में सांसद संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो ने शिलान्यास किया था,लेकिन अब सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है।