बड़गांव: यौमे-शहादत पर वीर शहीदों को नमन, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल थे अशफाक़ उल्ला, रामप्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह
उदयपुर। देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में 19 दिसंबर को यौमे-शहादत मनाया गया। इस अवसर पर अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक़ उल्ला ख़ान, रामप्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।