सहावर: सहावर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों पर मंथन, वर्ष 2025-26 के बजट के कार्य पर हुई चर्चा
सहावर।नगर पंचायत सहावर की बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों को तेजी से कराने पर मंथन हुआ। सभी सभासदों ने भाग लिया और सर्व सहमति से अपने-अपने वार्डों में विकास के लिए प्रस्ताव पेश किए गए जिसमें बजट आने पर वर्ष 2025 - 26 के कार्य समय से किए जाएंगे,बैठक का आयोजन आज सोमवार करीब 4 बजे हुआ।