महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ पुलिस ने लूट और फायरिंग के मुख्य आरोपी, सोनीपत निवासी अंकित को किया गिरफ्तार
महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने लूट और फायरिंग करने के मामले में सोनीपत निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अंकित पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने अपने अपराधों की शुरुआत 29 जून से की थी।