कौंच: कोंच तहसील में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 95% पूरा, अंतिम चरण में SIR अभियान, शेष कार्य में प्रशासन जुटा
कोंच में शुक्रवार सुबह 11 बजे माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोंच तहसील में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है, जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के कुल 141 बूथों पर तैनात बीएलओ द्वारा अब तक 95 प्रतिशत यानी 1,60,838 मतदाताओं के गणना प्रपत्र फीड किए जा चुके हैं, शेष 5 प्रतिशत कार्य को पूरा कराने के लिए प्रशासन तेजी से जुटा है।