सनावद: एडिशनल एसपी ने दीपोत्सव पर सजी पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद मे दीपोत्सव के पर्व को लेकर फटाखा बाजार मे सजी फटाखे के 36 दुकानों का गुरुवार शाम को एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल ने निरीक्षण किया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए निरीक्षण में asp ने फटाखा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रत्येक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। व दुकानों के बीच करीब 10-10 फिट की दूरी बनाएं रखने को कहा।