करनैलगंज: परसपुर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी श्याम कुमार को अन्दूपुर से गिरफ्तार किया
परसपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के आरोपी श्याम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अपनी पत्नी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और 18 अगस्त को हत्या करने का आरोप है। वादी विनोद ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया, साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को ग्राम अन्दूपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।