जुन्नारदेव पुलिस ने चेक बाउंस मामले में 6 साल से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ा
Junnardeo, Chhindwara | Oct 14, 2025
जन्नत थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 6 वर्ष पूर्व चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने पेंच व्हेली स्कूल परासिया के समीप घेराबंदी कर पकड़ा। उपरोक्त कार्रवाई में थाना एएस आई चेतन मर्सकोले,नितेश ठाकुर,प्रधान आरक्षक रविंद्र ठाकुर एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।मामले की जानकारी 14 अक्टूबर मंगलवार शाम 5:00 बजे प्रेस नोट जारी कर दी गई।