कोलारस: साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले मैनपुरी जिले के वृद्ध ने दिया सद्भावना का संदेश
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले 62 वर्षीय ठाकुर राजा सिंह वारसी ने पूरे भारत की साइकिल यात्रा कर देश में एकता व अखंडता की अलख जगाने का संकल्प लिया है। साइकिल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लिखकर वे भारत भ्रमण पर निकले हैं।यात्रा के दौरान वे कोलारस जहां उन्होंने रास्ते में मानीपुरा हनुमान मंदिर पर दर्शन किए।