61 दिनों से लापता कन्हैया को चंदवारा थेन के पुलिस ने सकुशल बरामद कर रांची पुलिस के हवाले किया ।आपको बता 12 साल का कन्हैया कुमार 22 नवंबर की शाम ओरमांझी से लापता हो गया था। राॅंची पुलिस की एसआईटी उसकी सकुशल बरामदगी के लिए सात राज्यों में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान कोडरमा पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चे को कोडरमा के चंदवारा में देखा गया गया है।