मोहखेड़ के लावाघोघरी थाना प्रभारी आफताब खान ने बताया कि दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की गर्भवती हुई और बच्चे के जन्म दिया आरोपी मोबाइल बंद करके जंगल ही जंगल भागने की फिराक में था जिस पर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामकुमार मार्को महिला एएसआई उषा जवारकर पुलिस टीम की सूझबूझ से आरोपी को कल दिन शनिवार 24 जनवरी 5 बजे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और जेल दाखिल किया।