पोलायकलां: हड़लाय कलां गोशाला की 10 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, चार गांवों के लोगों का था कब्जा
ग्राम हड़लाय कलां में गोशाला की लगभग 10 बीघा शासकीय भूमि को शनिवार दोपहर 2 बजे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि पर चार गांवों के लोगों ने कब्जा कर रखा था, जिसे दो जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद अब गोशाला में 100 से अधिक गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा सकेगी। ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन को इस भूमि पर कब्जे की जानकारी कई बार दी गई थी।