महासमुंद: भालू के झुंड ने पूजा करने वाले बैगा पर किया प्राणघातक हमला, घायल का अस्पताल में इलाज, स्थिति गंभीर
बुधवार को शाम तकरीबन 6:00 बजे महासमुंद जिला प्रशासन से मिली जानकारी भालू के झुंड ने खेमाखान से सटे गांव में एक बैगा पर प्राण घातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना 21 अक्टूबर को रात के समय घटी जब बैगा गौरा गौरी का पूजा कर रहे थे स्थिति सामान्य बनी हुई है।