रेंज स्तरीय विशेष टीम ने पुलिस थाना शिवपुरा, जिला पाली के सहयोग से फलोदी जिले के भोजासर थाना क्षेत्र के कालीराणा नगर निवासी सुभाष पुत्र फरसाराम को अवैध अफीम दूध सहित गिरफ्तार किया। उसके साथ सुनिल पुत्र पदमाराम, हंदा जिला बीकानेर का निवासी भी पकड़ा गया।