निचार: गांव पंचायत निचार में श्रम कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
Nichar, Kinnaur | Sep 18, 2025 वीरवार को जिला श्रम कल्याण अधिकारी किन्नौर व स्पीति सपन जसरोटिया ने निचार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें वर्तमान प्रदेश सरकार की जन हितैषी और समावेशी योजनाएं जो कामगार वर्ग के उत्थान के लिए बनाई गई उनके बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व स्थानीय प्रधान राजपाल नेगी ने श्रम कल्याण विभाग किन्नौर के अधिकारी पर कर्मचारियों का स्वागत किया।