डिंडौरी: पौड़ी: लमोठा रंजरा सहित कई गांवों के बैगा जनजाति के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र को लेकर जिपं अध्यक्ष को बताई समस्या
पौड़ी लमोठा रंजरा गांव के बैगा जनजाति के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र कि मांग और वन अधिकार पत्र मे आ रही समस्या के निराकरण को लेकर मंगलवार दोपहर 2:00 जिपं अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के निवास पर पहुंच कर मुलाकात कर समस्या बताइए हुए न्याय कि गुहार लगाई । ग्रामीणो ने जिपं अध्यक्ष को हस्ताक्षेप कर वन अधिकार पत्र कि मांग मे आ रही समस्या के निराकरण कि गुहार लगाई ।