नरपतगंज: एसएसबी व पुलिस ने बबुआन बॉर्डर के समीप 180 किलो गांजा किया ज़ब्त, तस्कर फरार
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बाबूवान बॉर्डर के समीप एसएसबी व पुलिस टीम के द्वारा 180 किलो गांजा जप्त कर एसएसबी कैम्प लाया गया। जहा आवश्यक जांच पड़ताल के बाद घूरना थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया।