सक्ती पुलिस ने बोइरडीह गांव से जुआ खेलने वाले 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया, 2,940 रुपये और 4 बाइक जब्त
Sakti, Sakti | Sep 30, 2025 सक्ती पुलिस ने बोइरडीह गांव से जुआ खेलने वाले 3 जुआरी बुधारू केंवट, रामकुमार साहू, दीपक मनहर को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने जुआरियों से खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मौके से कुछ जुआरी भाग गए। पुलिस ने जुआरियों से 2 हजार 9 सौ 40 रुपये, 4 बाइक को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोइरडीह गांव में जुआ खेला जा रहा है।