जैतहरी: मोजर बेयर पावर प्लांट में गाली-गलौज और मजदूरों का शोषण, श्रमिक ने कलेक्टर से लगाई गुहार
मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन पर श्रमिकों से दुर्व्यवहार और वेतन गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। ग्राम क्योटार के श्रमिक रामचरण राठौर ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया कि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा अधिकारी ने गाली-गलौज कर प्रवेश रोक दिया। अगस्त में 20 दिन काम करने पर भी मात्र ₹4899 भुगतान किया गया। रामचरण ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।