आज़मगढ़: सिधारी थानाक्षेत्र के हरबंशपुर पुराने पुल के पास चोरों ने लोहे की गुमटी से हेलमेट सीट कवर की चोरी कर गुमटी को फूंक दिया
सिधारी थानाक्षेत्र के मडया जयरामपुर निवासी हेलमेटव्यापारी दीपक सोनी की दुकान हरबंशपुर पुराने पुल के पास हेलमेट सेट कर की है जहां बीती रात चोरों ने लोहे की गुमटी में चोरी की फिर उसे आपके हवाले कर दिया दीपक सोनी के अनुसार डेढ़ लाख रुपए का सामान और 16हजार नगदी था चोरों ने हेलमेट सीट कवर पुराने पुल के नीचे भी पाया गया दो चप्पल भी मिला है जांच में जुटी पुलिस