करहल: बरनाहल पुलिस ने 400 लीटर शराब और 11 तमंचों का किया विनिष्टिकरण, सीओ और एसडीएम रहे मौजूद
बरनाहल थाना पुलिस ने 400 लीटर शराब और 11 तमंचों का विनिष्टीकरण किया है। वही 400 लीटर शराब की कीमत 1,82550 रुपए बताई गई है वहीं 11 तमंचों की कीमत 31500 बताई गई है। वही इस पूरी कार्रवाई के दौरान करहल करहल और एसडीएम करहल की मौजूदगी में शराब और तमंचों का विनिष्टि करण किया गया है।