मंडरो: महिला रेल यात्री ने पॉकेटमार को पकड़ा, मिर्जाचौकी रेल प्रशासन के हवाले किया
मालदा रेलखंड के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर कुछ महिला यात्रियों ने एक पैकेटमार को दबोच कर मिर्जाचौकी रेल प्रशासन के हवाले कर दिया बताया जाता है कि पकड़े गए युवक महिलाओं के पर्स में हाथ डालकर सामान निकालने का प्रयास कर रहा था जिसको लेकर पकड़ा गया।