बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेमी पर गर्भवती प्रीति की हत्या का आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=BastiNews nis:value=BastiNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=UPCrime nis:value=UPCrime nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=PritiMurderCase nis:value=PritiMurderCase nis:enabled=true nis:link/>
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शादीशुदा प्रीति की हत्या उसके प्रेमी दिलीप कुमार (37) द्वारा किए जाने का आरोप है। प्रीति अपने 2 साल के बेटे को गोद में लेकर घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि प्रीति गर्भवती थी और वह दिलीप कुमार अग्रहरि पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार दिलीप ने प्रीति को कॉल कर मिलने बुलाया, और भरोसा दिलाया कि वे दोनों घर से भागकर शादी कर लेंगे। इसी भरोसे के साथ प्रीति अपने बच्चे को साथ लेकर मिलने पहुंची।