नागदा विद्युत विभाग ठेकेदार के खिलाफ गुस्से का माहौल
Nagda, Ujjain | Feb 22, 2025 *नागदा* *पोल में करंट फैलने से घर में लगे उपकरण उड़े रहवासियों किया हंगामा गनीमत रही की कोई भी व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया नहीं तो हो सकती थी बड़ी जनहानि वार्ड पार्षद ने एमपीईबी अधिकारियों को लगाया था फोन बोले सुबह आकर देखते है आज सुबह ही ठेकेदार ने किया था कार्य लापरवाही से बड़ी घटना गठित होते होते बची* समय रहते लोगों को करंट फैलने की जानकारी मिली नहीं तो बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना थी लोकेशन नागदा रिपोर्टर दिलीप बूंदीवाल