सामरी कुसमी: कल देर रात साफिया फैशन ड्रेस दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने अपचारी को गिरफ्तार किया
सामरी कुसमी : एक दिन पूर्व कुसमी वार्ड क्रमांक 7 में स्थित साफिया फैशन ड्रेस नामक कपड़ा दुकान में देर रात अज्ञात चोर द्वारा महंगे कपड़े, सूटकेस ट्राली, बैग तथा काउंटर में रखे 45 हजार रुपए की चोरी करने के मामले में एक अपचारि बालक को गिरफ्तार किया है जिससे चोरी का सामान तथा नगद रकम को भी बरामद कर लिया गया है!