सहजनवा: 82 टन गेहूं से भरे दो ट्रक गायब, गीडा के सेक्टर 13 में स्थित पार्किंग में मिले खाली वाहन, असम भेजा गया था माल
गोरखपुर में एक अनाज व्यापारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। व्यापारी ने महाराजगंज और सिद्धार्थनगर से असम के लिए दो ट्रकों में 82 टन गेहूं भेजा था। लेकिन दोनों ट्रक गीडा के सेक्टर 13 में स्थित एक पार्किंग में खाली और लावारिस हालत में मिले। माल गायब था। व्यापारी ने ट्रक मालिक और ड्राइवरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।