ओडगी: ओडगी के चम्पाजोर के जंगल में रातों-रात मशीन से काटे गए पेड़, वन विभाग को ग्रामीणों ने दी जानकारी
Oudgi, Surajpur | Sep 16, 2025 सूरजपुर जिले के ओडगी की चंम्पाजोर जंगल में रातों-रात काट दिए गए मशीन से पेड़ वन विभाग को इसका खबर तक नहीं जब सुबह ग्रामीणों द्वारा इस जानकारी दिया गया तो वन विभाग लकड़ी को जप्त कर लकड़ी तस्कर को खोज बिन जारी किया लेकिन अभी वन विभाग के कब्जे से लकड़ी तस्कर बाहर है