उज्जैन-जावरा एक्सिस कंट्रोल रोड के विरोथ में किसानों नेसोमवार को एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव कर दिया।इससे पहले पिछले सोमवार को भी किसान प्रदर्शन करनेके लिए पहंचे थे। 15 तारीख तक का अल्टीमेटम खत्म होनेके बाद किसानों ने प्रदर्शन करते हुए मांगे पूरी नहीं होने तकअनिश्रित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।