शेखपुर नहर के पास स्थित सहकारी समिति खाद गोदाम में किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली हैं, वही किसान डीएपी यूरिया खाद के लिए पिछले कई दिनों से वापस निराश होकर बिना खाद के घर लौट रहे हैं, वहीं किसानों ने पब्लिक एप की टीम से बातचीत करते हुए अपनी आप बीती समस्या बताई, वहीं किसानों का कहना है कि सुबह 7:00 से 11:00 बज चुके हैं, खाद गोदाम का कोई अधिकारी नहीं आया