बड़वानी: अंजड पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान में अपहृत नाबालिग को 24 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा
अंजड़ पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक 15 वर्षीय नाबालिग अपह्रता को 24 घंटे में दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार नाबालिग के परिजनों की शिकायत के आधार पर अंजड पुलिस ने केस दर्ज कर एसपी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अपह्रता की तलाश में एक विशेष टीम गठित की गई थी।