छोटीसादड़ी: राजुखेड़ा एफएसटी प्लांट लूटकांड का पर्दाफाश, वांछित संतोष बावरी को किया गया गिरफ्तार
छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजुखेड़ा एफएसटी प्लांट लूटकांड में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी संतोष बावरी पुत्र श्यामलाल बावरी निवासी बम्बोरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और Dysp गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित की थी