टिमरनी: चलती ट्रेन में हुआ प्रसव, डायल 112 बनी देवदूत
Timarni, Harda | Oct 11, 2025 टिमरनी शनिवार 2 बजे चलती ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक महिला के लिए डायल 112 संकटमोचक बनकर सामने आया। डायल 112 की टीम ने ऐसी तत्परता दिखाई कि प्रसव के तुरंत बाद महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया जा सका। घटना उस समय की है जब 21 वर्षीय नीतू सिंह पति सोनू सिंह, निवासी कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स, अशोक नगर, लाजपत रोड, पटना तिलक नगर से पाटलिपुत्र की यात्