चाईबासा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले के सभी डीलरों को ई-केवाईसी शत प्रतिशत करने का दिया निर्देश
चाईबासा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील खालको ने मंगलवार को 4:00 बजे जिले के तमाम राशन डीलरों को आई कि के करने तथा लंबित रहने पर राशन उठाओ बंद होने की जानकारी दी है साथी सभी लोगों से लंबित ई केवाईसी को सत प्रतिशत नवंबर माह में पूर्ण करने का निर्देशदिया है