जालौन: सिकरी राजा गांव में चोरों ने एक घर से नगदी और जेवरात चुराए, पुलिस जांच में जुटी
Jalaun, Jalaun | Oct 27, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के सिकरी राजा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। कहा चोरों ने घर में रखे नगदी और जेवरात चोरों ने पार कर दिए है,जिस पर गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी है, वहीं दिन सोमवार समय लगभग 6 बजे पुलिस ने कानूनी कार्रवाई और जांच पड़ताल की है,बतादे की घर में नगदी और जेवरात रखे थे वह चोर चोरी कर ले गए है।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।