महाराजगंज: पोखरनी ग्राम सभा क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर वन माफियाओं का चल रहा आरा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
10 नवंबर सोमवार दोपहर 3:00 बजे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पेड़ों की कटान का वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाकर वायरल किया गया है। उक्त वन माफियाओं पर ग्रामीणों के द्वारा कार्यवाही की मांग की गई है। जिम्मेदारों से बात करने पर बताया गया है, कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।