कुक्षी: टांडा में बदमाशों ने निजी यात्री बस को रोककर की मारपीट, बीच सड़क पर गुंडागर्दी, पुलिस अनजान बनी रही
Kukshi, Dhar | Jun 14, 2025 धार जिले में लोगों में कानून और पुलिस का कोई ख़ौफ़ नजर नही आता है जिसको लेकर लगातार कई घटनाएं सामने आ रही है , जिसमे खुलेआम आपसी रंजिश के चलते वाद विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से गंभीर मारपीट की जा रही है, ऐसा ही एक मामला बिते दिन शुक्रवार को बस चालक से मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।