खैरा: खैरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, विभिन्न कांड में शामिल हैं
Khaira, Jamui | Oct 14, 2025 खैरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से विभिन्न कांड के पांच आरोपी को सोमवार की रात 10:00 बजे गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार चोरी के मामले में फरार आरोपी भंडरा गांव के लाल यादव एवं नवीन कुमार पांडे पकरी गांव के अझय साव जिस पर लड़के से शादी करने का आरोप है। गिरफ्तार तीनों आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया दूसरी और शराब पीने क