नए वोटर जोड़ो अभियान: छिंदवाड़ा के 341 बूथों पर कैंप, कॉलेजों में विशेष केंद्र"छिंदवाड़ा जिले में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 9-10 जनवरी को विशेष अभियान — कुल 341 मतदान केंद्रों पर आज शनिवार सुबह 11बजे से बूथ स्तर कैंप आयोजित।निर्वाचन आयोग के SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत 1 जनवरी 2026 को 18 साल पूरे करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया